झांसी। विश्व जल दिवस पर जहां एक ओर जगह जगह गोष्ठियां, कार्यक्रम आयोजित कर जल की बचत और उसका महत्व के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। वही अमर उजाला समाचार पत्र की ओर से जल के लिए जागरूकता अभियान हस्ताक्षर अभियान कर लोगों को इलाइट चौराहे पर जागरूक किया जा रहा था। इसी क्रम में पत्रकारों ने अमर उजाला के इस अभियान में हस्ताक्षर कर योगदान किया। पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार सुलतान आब्दी, रानू साहू, एहसान अली, नंदकिशोर, अमित रावत, राहुल उपाध्याय आदि ने हस्ताक्षर किए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






