झांसी। झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष श्री मुकेश वर्मा जी ने आज नगर बड़ागांव में पत्रकार कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया। साथ ही झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा की नगर के लोगों की जो समस्याये है जिनसे लोग जूझ रहे हैं जिनकी आवाज मुख्यालय तक नहीं जा पाती है उनके लिए इस कार्यालय का उद्घाटन हुआ है जो गरीब लोग हैं उनकी समस्याओं का निवारण नहीं हो पाता है तो वह पत्रकार कार्यालय पर आएं और अपनी समस्याओं को बताएं जिससे उनकी समस्याओं पर निवारण हो सके। साथ ही अध्यक्ष जी ने कहा की जिस तरह पत्रकार कड़ी धूप में दिन हो या रात चाहे हो परेशान लेकिन लगातार मेहनत करते हैं और उनके बैठने के लिए कोई स्थान निश्चित नहीं था जिस को ध्यान में रखते हुए बड़ा गांव के समस्त पत्रकार साथी को बैठने के लिए एक स्थान चिन्हित किया गया जिसका आज फीता काटकर हमने उद्घाटन किया और कार्यक्रम के अंत में झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष ने सभी साथियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। कार्यालय के उद्घाटन में गांव के सभी पत्रकार मौजूद रहे एवं गांव के समस्त गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






