झांसी। एरच थाना क्षेत्र स्थित बालू घाट पर समाचार कवरेज करने गए पत्रकार और उसके साथियों को बालू घाट पर काम कर रहे लोगों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। मारपीट में गंभीर रूप से घायल पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गरोठा निवासी राजेंद्र बुंदेला ने एरच थाना में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने साथी के साथ बालू घाट पर खबर बनाने गया था। जैसे वह और उसका साथी बालू खनन की खबर बनाने लगे तभी वहां मोजूद नरेंद्र राजपूत, मुकेश राजपूत, हेमंत राजपूत, अजय शुक्ला सहित 25 से 30 लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर आए और उसकी व साथी की मारपीट करने लगे। पत्रकार ने आरोप लगाया कि उनका कैमरा और मोबाइल फोन छीन लिया सर पर हमला किया जिससे वह बेहोश हो गए और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 392.506.504.147 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






