Home उत्तर प्रदेश पत्रकार शासन-प्रशासन और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी : डॉ० संदीप...

पत्रकार शासन-प्रशासन और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी : डॉ० संदीप सरावगी निष्पक्ष रूप से काम करते हुए कलम को हथियार बनाकर लड़ना पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य : मुकेश वर्मा

25
0

झाँसी। देश की आजादी में योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस का आज जन्मदिवस है जिसे पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज के ही दिन झांसी मीडिया क्लब के युवा पत्रकार व बुंदेली चुगली न्यूज़ के संपादक अभिनय अग्रवाल का भी जन्मदिवस है। झांसी मीडिया क्लब के समस्त पत्रकारों द्वारा इलाइट चौराहे के समीप स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में एकत्रित होकर अभिनय अग्रवाल का जन्मदिवस मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० संदीप सरावगी एवं झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा व अन्य पत्रकार साथियों द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात अभिनय अग्रवाल का माल्यार्पण व काटकर सभी ने उनका जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों ने अभिनय अग्रवाल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर संदीप ने कहा पत्रकार हमारे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है लोकतंत्र को बचाने और शासन प्रशासन व जनता के बीच पारदर्शिता लाने जैसा महत्वपूर्ण कार्य पत्रकार करते हैं। समाचार संकलन में कई बार पत्रकार अपनी जान पर खेल कर आम जनता को सच्चाई से रूबरू कराते हैं। वास्तव में पत्रकारों का योगदान सराहनीय है हमारा संगठन अभिनय अग्रवाल के साथ सभी पत्रकारों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता है। आगे के क्रम में झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा एक पत्रकार का निष्पक्ष होना अत्यंत आवश्यक है। पत्रकारों को निर्भीकता के साथ काम करना चाहिए और अपने कलम की ताकत पर विश्वास रखना चाहिए कई बार हमें दबाने या हमारा शोषण करने का प्रयास किया जाता है लेकिन हमें धैर्य धारण करते हुए सच्चाई की राह पर चलकर समस्याओं का सामना करना चाहिए निश्चित रूप से अंत में जीत आपको ही मिलेगी। इस दौरान पत्रकार अतुल वर्मा, प्रमेंद्र सिंह, राहुल कोस्टा, राहुल उपाध्याय, नईम खान, पारस शर्मा, रोहित कुमार, नवीन वर्मा, रवि साहू आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here