झाँसी। राष्ट्रीय स्तर पर रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि एवं यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के निदान हेतु निरन्तर प्रयास करने वाली देश की एकमात्र संस्था भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं जेडआरयूसीसी उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज रेल मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य डॉ प्रदीप कुमार तिवारी ने झांसी के नई बस्ती निवासी पत्रकार आयुष साहू की रेलसेवा के प्रति रुचि को देखते हुए समिति का विशिष्ट सदस्य मनोनीत किया है । नगर वासियों ने श्री साहू को बधाई देते हुए रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि की अपेक्षा की है। इस् अवसर पर आयुष साहू ने कहा कि यहां के रेलयात्रियों की समस्याओं के निदान एवं रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु हर सम्भव करेंगे ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






