

झांसी। जिलाधिकारी के निर्देशन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पुलिस बल के साथ आज ताबड़तोड़ छापेमारी आधा दर्जन अवैध वालू से भरे डंफर जब्त कर एफ आई आर दर्ज कराई गई। वही देर रात अवैध तरीके से लग्जरी गाड़ियों में हूटर और पदनाम पट्टिका लगाकर चलने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। बुधवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निधि बंसल ने पुलिस टीम के साथ कानपुर बाई पास पहुंच कर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर वालू से भरे आठ डंफर पकड़ लिए। जिनमे छह के खिलाफ एफआईआर और दो को सीज किया गया। वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने देर शाम इलाईट चौराहा पहुंच कर लग्जरी गाड़ियों में लगी काली फिल्म, हूटर और पदनाम पट्टिका के खिलाफ कार्यवाही करते हुए हूटर पदनाम पट्टिका हटवाई और उनके खिलाफ एफआईआर कराई। इस कार्यवाही से हड़कंप मचा रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






