Home उत्तर प्रदेश बंद सूती मिल को चालू कराने की मांग, झांसी की बेरोजगारी होगी...

बंद सूती मिल को चालू कराने की मांग, झांसी की बेरोजगारी होगी दूर

17
0

झांसी। वर्षों से बंद पड़ी सूती मिल को पुनः चालू कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। कर्मयोगी संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार गौड़ सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया की झांसी में विगत कई वर्षों से बंद पड़ी सूती मिल को ग्लोबल इन्वेस्टर के अंतर्गत पुनः चालू कराया जाए। उन्होंने बताया की बुंदेलखंड में व्यापार एवम रोजगार का विशाल उपक्रम झांसी में सूती मिल था। जिस में हजारों लोग कार्य करते थे। मिल के बंद पड़े होने से कई लोग बेघर हो गए बेरोजगारी बढ़ गई है। ऐसे में अगर सूती मिल पुनः चालू होगा तो कई बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और बुंदेलखंड में विकास को तेजगति मिलेगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here