
झांसी। लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर भारतीय जनता पार्टी ओर केंद्र सरकार द्वारा इसे पखवाड़ा के रूप में पूरे भारत में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुजरात में भी पखवाड़ा के बारहवें दिन आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम में बुंदेलखंड की संस्कृति राई लोक नृत्य पेश कर झांसी की राधा प्रजापति ओर उनकी टीम ने एकता का अद्भुत परिचय दिया।
गुजरात में आयोजित भारत पर्व 2025 कार्यक्रम में गुजरात के सीएम, गवर्नर सहित उत्तर प्रदेश के सीएम, डिप्टी सीएम अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्वांचल, बुंदेलखंड राई लोक नृत्य, राम जीवन, ब्रज, अवध जनजाति मंचन परम्परा को एक मंच पर लेकर विविधता में एकता का अद्भुत संदेश देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में झांसी से कलाकार राधा प्रजापति ओर उनकी टीम ने बुंदेली संस्कृति राई लोक नृत्य प्रदर्शित कर बुंदेलखंड का मान बढ़ाया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


