झांसी। निवेशकों के रुपयों को दोगुना करने का झांसा देकर ललितपुर में हजारों लोगों के करोड़ों रुपए डकारने वाली चिट फंड कंपनी lucc पर ललितपुर पुलिस ने पूरी तरह शिकंजा कस दिया है। इस कंपनी के कई लोगों को ललितपुर पुलिस ने जेल की सलाखों में भेज दिया है। बाकी अन्य फरार आरोपियों पर इनाम घोषित कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। साथ ही विवेचना जारी है। दौराने विवेचना प्रकाश में आया था कि lucc के लोगों ने निवेशकों को गुमराह कर उनका पैसा जमीनों में लगा दिया है। जब पुलिस ने जमीनों के प्रकरण में खाना तलाशी ली तो इसके तार झांसी से भी जुड़े मिले। इसी आधार पर ललितपुर कोतवाली पुलिस ने झांसी के एक जमीन कारोबारी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। फिलहाल अभी ललितपुर पुलिस की ओर से ऐसा कोई इनपुट नहीं मिला कि झांसी का हिरासत में लिया गया जमीन कारोबारी lucc प्रकरण में है या किसी फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन खरीद फरोख्त में है। फिलहाल जो भी हो मामला पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल झांसी का जमीन कारोबारी ललितपुर कोतवाली पुलिस की हिरासत में है। ललितपुर पुलिस की जालसाजों पर प्रदेश की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






