Home उत्तर प्रदेश झांसी के जीतू देवानंद बेब सीरीज द ग्रेट वेडिंग में कॉमेडी से...

झांसी के जीतू देवानंद बेब सीरीज द ग्रेट वेडिंग में कॉमेडी से मचाएंगे धमाल

22
0

झांसी। बुंदेलखंड की भूमि वीर योद्धाओं और क्रांतिकारियों को जन्मा है। संघर्ष और विजय पथ का रास्ता दिखाने वाली वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की भूमि पर जन्मा हर बच्चा संघर्ष कर ऊंचाइयों पर पहुंच रहा। इसी वीरभूमि से हिंदी फिल्मों के गायक के शैलेंद्र हो या फिल्म डायरेक्टर राजशंडिल्य ऐसे कई कलाकार ऊंचाइयों पर पहुंच चुके है जो बुंदेलखंड ओर वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई का नाम देश ही नही विदेशों में भी रोशन कर रहे है। ऐसे ही एक और झांसी के नंदनपुरा में रहने वाले जीतू देवानंद भी है। जीतू अक्सर झांसी के छोटे छोटे कार्यक्रमों में कॉमेडी शो करते थे और अपने निवास नंदन पुरा में भी अपने साथियों को कॉमेडी करके हसाया करते थे। जीतू कई फिल्म अभिनेताओं की आवाज भी निकाल लेते है। लेकिन किसी ने यह नही सोचा होगा कि झांसी जनपद के एक छोटे से इलाका नंदनपुरा में रहने वाला जीतू एक दिन फिल्म की दुनिया में भी पहुंच कर सभी का नाम रोशन करेगा। जीतू कलाकारी और उसके संघर्ष को झांसी में जन्मे फिल्म डायरेक्टर राजशंडिलय ने परख लिया और उन्होंने अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल के बाद आने वाली बेब सीरीज द ग्रेट वेडिंग ऑफ मुन्नेस में जीतू देवानंद को कॉमेडी कलाकार के रूप में रोल दिया है। इस बेब सीरीज में जीतू कॉमेडी के द्वारा दर्शकों को हसाएंगे। जीतू देवानंद ने बताया की उनके गुरु राज शांडिल्य फिल्म ड्रीम गर्ल डायरेक्टर के प्रोडक्शन हाउस थिंकिंग पिक्चरेस द्वारा आ रही बेब सीरीज द ग्रेट वेडिंग में उन्हे उनके गुरु ने एक्टिंग का रोल दिया है। जीतू ने बताया की उनकी यह बेब सीरीज 4 अगस्त 2022 को voot ऐप पर रिलीज होगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here