झांसी। झांसी की बेटी उन्नति पांडे बॉलीवुड में लगातार अपना भाग्य आजमा रही है, कई मूवी ओर टीवी सीरियलों में काम कर वह वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की नगरी झांसी का नाम रोशन कर रही। उनकी बड़े पर्दे पर आई फिल्म अजमेर 92 में उनके लीड रोल के बाद से उन्हें लगातार कई एल्बम, टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला। अभी हाल ही में कलर्स टीवी पर पुराने रिश्तों पर भारी पड़े नए रिश्तों पर आधारित सीरियल मंगल लक्ष्मी में भी उन्हें लक्ष्मी के साथ लीड रोल मिला है। यह सीरियल अभी कलर्स टीवी पर सोमवार से ही शुरू हुआ है। उन्नति पांडे झांसी के कोतवाली थाना के पास रहने वाले समाजसेवी दिलीप पांडे की बेटी है। जिन्होंने आज से आठ वर्ष पूर्व मुंबई पहुंच कर बॉलीवुड में जगह तलाशनी शुरू कर दी थी। आज बॉलीवुड में उन्नति पांडे के नाम साथ झांसी का नाम भी बड़े गर्व से लिया जा रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


