झाँसी। बस्ती में चल रही प० दीन दयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता में झाँसी मंडल ने मेरठ मंडल को पराजित कर अपने पूल में दूसरे स्थान पर पहुँच गई । आज गुरुवार को खेले गए मैच में झाँसी मंडल टीम ने मेरठ मंडल टीम का 4-0 गोल से पराजित किया।झाँसी की और से गौरव सिंह परिहार ने 12वें,17वें 50 वें मिनट में गोल कर मैच में हैट्रिक लगाई।जबकि आदित्य सिंह ने एक गोल किया।झाँसी की ओर से अमृतांश शुक्ला व गगन बाबू का प्रदर्शन सराहनीय रहा।झाँसी की टीम मेरठ, पर शुरू से ही हावी रही। इससे पूर्व खेले गए लीग मैच में झाँसी ने मुरादाबाद को 5-0 से हराया था। झाँसी मंडल की शानदार जीत पर प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर,झाँसी फुटबाल फैडरेशन के मुख्य संरक्षक डा० रोहित पाण्डेय,संरक्षक डा० तनवीर अहमद खान, अध्यक्ष जस्टिन सिंह, सचिव बहीद खान, मुख्य सलाहकार बृजेन्द्र यादव,विनोद यादव, रफीक उद्दीन, रहीस खान, अंतीक असारी, रशीद खान(जुगनुभाई), सलीम मास्टर, साबिर, अफरोज, मातादीन यादव,आदि ने बधाई दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






