
झांसी। श्रवण मास पर सिद्धेश्वर मन्दिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें देर रात तक भक्तों ने भंडारे का प्रसाद को ग्रहण किया। सावन के पावन सोमवार के अवसर पर झाँसी राउंड टेबल द्वारा सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य का नेतृत्व सीए निमेश खन्ना ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के अंतर्गत किया।
भक्तों को प्रसाद वितरण के साथ-साथ भोजन की सेवा करते हुए राउंड टेबल के सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर संस्था के सचिव रजत सूरी ने मंदिर के पुजारियों का आभार प्रकट किया और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्यों में शिवानी खन्ना, दीपिका खन्ना, प्रशांत शर्मा, पारस गुप्ता, पवित्र खन्ना, शांतनु अग्रवाल आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


