Home उत्तर प्रदेश झांसी वासियों ने प्रदर्शनी के 20 स्टालों से जमकर खरीद की

झांसी वासियों ने प्रदर्शनी के 20 स्टालों से जमकर खरीद की

26
0

झांसी। अध्यक्ष जिला पंचायत पवन कुमार गौतम के मुख्य आतिथ्य में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित 15 दिवसीय “मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी एवं 07 दिवसीय माटीकला मेला का समापन भव्य तरीके से मुक्ताकाशी मंच/गंगाधर राव कलामंच परिसर में किया गया। मंडल स्तरीय ग्रामोद्योग एवं माटी कला पुरूस्कार भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों को प्रदान किए गए साथ ही शाल व प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न देकर ग्रामोद्योग एवं माटी कला के शिल्पकारों, कामगारों को सम्मानित किया गया जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम किशोर ने बताया कि 15 दिवसीय ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का समापन आज जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक-14 अक्टूबर से किया गया। उन्होंने बताया कि आधुनिक डिजाइन से सुसज्जित इस ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में खादी के वस्त्र विशेष छूट पर विक्रय किए गये, इसकी साथ ही प्रदर्शनी में दरी, कालीन, गददे, सलवार शूट, जूते चप्पल, अचार, मुरब्बा आयुर्वेदिक औषधि, जडी-बूटी, ग्रामोद्योगीय सामान आदि भी विक्रय किया गया। झाँसी जनपद के साथ- साथ प्रतापगढ, इटावा, पश्चिम बंगाल, बिहार, कानपुर, बनारस, सहारनपुर एवं भदोही की उत्पादन इकाइयों द्वारा भी अपने उत्पादों के साथ प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत पवन कुमार गौतम ने कहा कि कुटीर उद्योग से जुड़े लोगों के लिए यह प्रदर्शनी वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में खादी के उत्पादों के अलावा अन्य उद्योगों के अन्य उत्पाद भी बिक्री के लिए लगाए गए, जो सामान्य रूप से सुलभ नहीं होते हैं। झांसी वासियों द्वारा प्रदर्शनी में 20 स्टालों से आकर जमकर खरीददारी किए जाने पर कहा कि अब देशी वस्तुओं की तरफ ध्यान देने लगे हैं। प्रदर्शनी समापन के दौरान उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एस0एन0 त्रिपाठी, सहायक सूचना निदेशक सुरजीत सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामकिशोर, सहायक विकास अधिकारी द्वारिका प्रसाद, लेखाकार कैलाश चंदेल, शिखा श्रीवास्तव, अखिलेश चतुर्वेदी सहित खादी ग्रामोद्योग विभाग के सभी कर्मचारी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here