
झांसी। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए असलाह धारी बदमाशों को एक वर्ष बाद भी खोजने में नाकाम साबित हुई झांसी पुलिस। न्यायालय में दे चुकी आवेदन साक्ष्य के अभाव में नही लगा बदमाशों का सुराग। ढाई लाख की नकदी और पैंतीस लाख के जेवरात दिन दहाड़े घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए थे बदमाश। घटना में प्रयुक्त बाइक पुलिस मध्यप्रदेश के जिला डबरा से कर चुकी थी बरामद। पीड़ित जाएगा मुख्यमंत्री के दरबार। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड शिव दुर्गा नगर अयोध्यापुरी कॉलोनी निवासी रमेश चंद्र साहू आपे चलाते है। इनके दो पुत्र एक इंजिनियर है, दूसरा कार बाजार का कार्य करता है। रमेश साहू ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त 2023 की सुबह वह अपने परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर गल्ला मंडी रोड स्थित मंदिर गए थे। दोपहर को जब घर पहुंचे तो देखा मैन गेट का ताला टूटा पड़ा था। अलमारी में रखे ढाई लाख की नकदी और करीब तीस लाख रुपया नकद गायब था। जब उन्होंने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो देखा तीन शातिर बदमाश हाथों में असलाह लिए ताला तोड़कर घर में घुसे और चोरी कर बाइक से निकल गए। उन्होंने बताया कि इस घटना की लिखित शिकायत उन्होंने सीपरी बाजार पुलिस से की थी। पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी कैमरे फुटेज कब्जे में ले लिए थे और चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज एक वर्ष बीतने को है। आज तक पुलिस न तो बदमाशों को पकड़ पाई और न ही माल बरामद हुआ। साथ ही दर्ज कराए गए मुकदमे में बिना जानकारी दिए अंतिम रिपोर्ट न्यायलय में प्रेषित कर दी। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सूबे के मुखिया से मांग करते हुए कहा है कि वह कई बार आइजीआरएस ओर कई प्रार्थना पत्र दे चुके लेकिन पुलिस बदमाशों को तलाश नही कर रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि चोरी गया पैसा और जेवरात उसके व पूरिवर की मेहनत का कमाया हुआ है। हमारी चोरी की घटना का खुलासा कर माल बरामद किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन पर दबाव बनाया था कि वह सीसीटीवी फुटेज और घटना मीडिया को नही बताना अन्यथा आपकी चोरी का खुलासा नहीं होगा। पीड़ित ने कहा वह न्याय के लिए मुख्यमंत्री के दरबार में जाएगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






