Home उत्तर प्रदेश झांसी ने फतेहपुर को 95 रनों से हराया

झांसी ने फतेहपुर को 95 रनों से हराया

25
0

झांसी। गुरुवार को हमीरपुर जिले के हमीरपुर स्टेडियम में चल रही बेसिक विभाग के शिक्षकों की बुंदेलखंड प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला झांसी और फतेहपुर के बीच खेला गया। जिसमें झांसी के शिक्षकों ने फतेहपुर को 95 रनों से हराकर खिताब को लगातार दूसरी बार अपने नाम किया।झांसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। झांसी की ओर से प्रभात यादव ने शानदार 76 रन व केतन और रवि कुशवाहा ने 50-50 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए फतेहपुर की ओर से विश्वनाथ ने 3 व राम कुमार ने 2 विकेट झटके।इसके जवाब में फतेहपुर की टीम अपने 9 विकेट खोकर मात्र 128 रन बना सकी और यह मैच झांसी में 95 रनों से जीत लिया। बल्लेबाजी करते हुए फतेहपुर की ओर से उदित ने 29 अखिलेश ने 28 व रितेश ने 24 रनों का योगदान दिया। झांसी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अजय देवलिया, शीलेंद्र व केतन ने 2–2 विकेट और रवि यादव ने 1 विकेट लिया।इस फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिएकेतन कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बैट्समैन की ट्रॉफी प्रभात यादव एवम् बेस्ट बॉलर के लिए शीलेंद्र यादव को सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here