Home उत्तर प्रदेश शादी समारोह से बच्चा चोर ले उड़ा लाखों के गहने, सीसीटीवी में...

शादी समारोह से बच्चा चोर ले उड़ा लाखों के गहने, सीसीटीवी में कैद

24
0

झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर स्थित एक शादी समारोह में घुसे बच्चा चोर ने दुल्हन के कमरे में रखे जेवरात से भरा बैग चोरी कर लिया और भाग निकला। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिजनों ने नवाबाद पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। नवाबाद थाना क्षेत्र के हैवट मार्केट निवासी मोहम्मद उमर ने पुलिस को बताया कि गत रोज उसकी बेटी का निकाल शिवाजी नगर मछली मंडी चौराहा स्थित शिव विवाह वाटिका से आयोजित हो रहा था। सभी लोग समारोह में व्यस्त थे। दुल्हन के कमरे में करीब छ से सात लाख के सोने चांदी के भर जेवरातों का बैग था। देर रात शादी की रस्मो के दौरान बैग उठाने गए तो वह कमरे में मौजूद नहीं था। यह देख सभी के होश उड़ गए। आनन फानन में सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो उसमें एक दस से बारह साल का बच्चा वही बैग हाथ में ले जाते हुए देखा जा रहा है। इस बच्चे को शादी में आए रिश्तेदार परिवार वाले कोई नहीं पहचानता। पुलिस ने सूचना दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।वही बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष ने शादी समारोह के दौरान जेवर से भरा बैग लड़के पक्ष को दे दिया था। जेवरों का बैग दूल्हे की बहन हाथ में लिए थे। एक बच्चा आया और उसने दूल्हे की बहन के ऊपर चटनी गिरा। दुल्हा की बहन चटनी साफ कर रही थी इतने में बच्चा जेवर से भरा बैग ले भाग निकला।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here