झांसी। त्यौहार के चलते घर में रंगाई पुताई करने आए पेंटरों ने मौका पाते ही गृह स्वामी की अलमारी का ताला खोलकर उसके अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। घटना की पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों चोरों को दबोच कर उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक टकसाल मोहल्ला निवासी नजमा परवीन ने छह अक्टूबर को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके घर रंगाई पुताई पेंटिंग का कार्य होना था। जिसके लिए उन्नाव गेट निवासी भरत कुमार वर्मा तथा राइन कब्रिस्तान के पास निवासी भूपेंद्र उर्फ भवानी को ठेका दिया था। दोनो ने घर में पेंटिंग करने के दौरान अलमारी का ताला खोलकर उसके अंदर रखी चार सोने के कंगन, एक अंगूठी चोरी कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना कर दोनो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेवरात बरामद कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


