Home Uncategorized दिनदहाड़े वृद्धा से टप्पेबाज ले उड़े पचास हजार के जेवरात

दिनदहाड़े वृद्धा से टप्पेबाज ले उड़े पचास हजार के जेवरात

24
0

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के घासमंडी में दो बदमाशों ने दिन दहाड़े एक वृद्धा महिला को टप्पेबाजी का शिकार बनाते हुए उसके पचास हजार रुपए के जेवरात लूट कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली थानांतर्गत लक्ष्मी गेट बाहर निवासी श्रीमती शिला कुशवाह मंगलवार की दोपहर घर से बड़ा बाजार जा रही थी। जैसे ही वह घासमंडी पहुंची तभी दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और कहा कि वह लोग उरई में काम करते थे उन्हें भगा दिया उनके पास एक लाख रूपया है यह रुपए ले लो और उन्हें दस हजार रुपया दे दो। वृद्ध उनकी बातों में उलझ गई और बदमाशों ने उनके हाथ कान में पहने पचास हजार कीमत के जेवरात उतरवा लिए और दोनों बदमाश एक पुड़िया कागज की बनाकर उनके हाथ में थमा कर भाग गए। बेसुध वृद्धा ने घर पहुंच कर कागज की पुड़िया खोली तो जेवरात गायब थे। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here