
झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र उन्नाव गेट अज्ञात चोरों ने लिखिक के घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात, नकदी सहित लाखों रूपयो की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

जानकारी के मुताबिक उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी निवासी मोहम्मद याकूब सहकारिता विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत है। गत दिनों वह परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर शाहजहांपुर गए थे। आज सुबह जब लोट कर घर पहुंचे तो देखा मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था। अंदर कमरे के दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कोई घर के अंदर है। इस पर डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर कोई नहीं था। मोहम्मद अय्यूब का आरोप है कि कमरे के अंदर रखी अलमारी से करीब डेढ़ लाख की नकदी और सोने चांदी के जेवरात गायब है। आशंका जाहिर की जा रही है कि चोरों ने उनके घर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वह छत के रास्ते फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा








