Home उत्तर प्रदेश जेडीए की कार्यवाही चित्रा चौराहे पर बने राहुल गेस्ट हाउस और होटल...

जेडीए की कार्यवाही चित्रा चौराहे पर बने राहुल गेस्ट हाउस और होटल एफ थ्री बेसमेंट सील

26
0

झांसी। अवैध निर्माण के खिलाफ जेडीए द्वारा चलाई जा रही कार्यवाही आज भी जारी रही। जेडीए की टीम ने चित्रा चौराहा पहुंच कर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बेसमेंट सील कर दिए है।शनिवार को चित्रा चौराहा पहुंची जेडीए विभाग की टीम ने चित्रा चौराहा पर बने होटल राहुल गेस्ट हाउस और सेंट्रल होटल के बगल में गली बने होटल एफ थ्री के बेसमेंट को अनाधिकृत रूप से बने पाए जाने पर सील कर दिया है। जेडीए की अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। जेडीए की यह कार्यवाही करीब एक सप्ताह से लगातार जारी है, ओर आगे भी जारी रहेगी। जेडीए अधिकारियों ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोई भी अपना भवन या कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य जेडीए से बिना अनुमति नक्शा पास कराए बैगर नही बनाए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here