झांसी। दिल्ली में बेसमेंट में बने कोचिंग सेंटर में हुई हृदय विदरक घटना के बाद शासन के निर्देश पर कुंभकर्णी नींद सोया हुआ झांसी जेडीए विभाग एक्शन मोड में आ गया। जेडीए ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए तीन बेसमेंट सील कर दिए। अब देखने वाली बात यह होगी कि जेडीए की यह कार्यवाही अवैध हॉस्पिटल/होटल, मॉल की बिल्डिंगो में भी चलेगी या सिर्फ आज ही खाना पूर्ति के लिए यह कार्यवाही की गई है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशन पर जिला प्रशासन के नेतृव में जेडीए की टीम ने आज अभियान चलाते हुए मेडिकल कॉलेज के पास तीन प्रॉपर्टी को सीज कर दिया है। जेडीए ने मेडिकल कॉलेज के पास नियम विरुद्ध बने बेसमेंट शीला श्री होटल, यादव मेडिकल स्टोर, बालाजी हॉस्पिटल का बेसमेंट सील कर दिया है। इस कार्यवाही में जेडीए की टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रह। कार्यवाही के दौरान टीम को विरोध भी झेलना पड़ा। लेकिन टीम ने पूरी कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण, बेसमेंट को सील कर दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






