
झांसी। सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत पर पहुंची नगर निगम और जेडीए की टीम ने बुलडोजर चलाकर लाखो कीमत की जमीन मुक्त करा ली।शुक्रवार को जिला प्रशासन को सूचना मिली थी की प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर नगरा में सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के पास पड़ी सरकारी जमीन पर कुछ दबंग लोग अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे है। इस सूचना पर पहुंची नगर निगम और जेडीए की टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची ओर अवैध कब्जे को ध्वस्त कर जमीन को मुक्त करा लिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






