झांसी। नगर निगम चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। वार्ड की जनता के लिए हमेशा समर्पित रहने वाले अच्छे और ईमानदार प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए जन अधिकार पार्टी आज निर्णय लेगी की किन प्रत्याशियों को समर्थन किया जाए।सोमवार को जनाधिकार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दयाराम कुशवाह पप्पू भैया ने जानकारी देते हुए बताया की उनकी पार्टी ने नगर निगम चुनाव में कोई प्रत्याशी मैदान में नही उतारा है। लेकिन उनकी पार्टी अच्छे सच्चे ईमानदार और जनता के लिए हमेशा समर्पित रहने वाले प्रत्याशियों के लिए समर्थन करेगी। उन्होंने कहा की आज वह अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिस प्रत्याशियों के लिए विचार करेंगे उन्ही को हमारा संगठन समर्थन करेगा और उसी प्रत्याशी को जीत दिलाई जाएगी।
रिपोर्ट– मुकेश वर्मा/ गोलू महाराज






