
झांसी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 वी साल अमावस्या की भद्रकाली मां की प्रतिमा की स्थापना बड़े ही धूमधाम से की गई। दिवाली की रात मां भद्रकाली की विशेष पूजा अर्चना कर अगले दिन विसर्जित की जाएंगी।शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचकुइया मंदिर के पास निवासी अजय कश्यप उर्फ अज्जू पिछले 17 वर्षो से अपने घर पर ही मां की काली की प्रतिमा बनाकर उनकी स्थापना करते है और दिवाली के दिन विशेष पूजा अर्चना कर दिवाली के अगले दिन उनका विसर्जन किया जाता है।अजय ने बताया कि जब वह आठ वर्ष थे तब से उन्होंने दिवाली पर मां काली की पूजा अर्चना के लिए हर वर्ष दिवाली के त्योहार के नौ दिन पूर्व प्रतिमा बनाते है, इस वर्ष भी उन्होंने प्रतिमा बनाकर 23 अक्टूबर को स्थापित की थी। उन्होंने बताया कि पूरे नौ दिन लगातार मां की आराधना होती है और दिवाली की रात विशेष पूजा के बाद अगले दिन विसर्जन किया जाता है। उन्होंने कहा सप्तमी के दिन रविवार की रात मां के दरबार में जगराता हुआ था। इसके बाद भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि दिवाली की रात अमावस्या पर पूजा अर्चना कर एक नंबर को मां की प्रतिमा को विसर्जन किया जाएगा। यह मां की प्रतिमा स्थापित करने का 17 वा साल है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






