
झांसी। लखेरी नदी में मिली महिला की लाश के मामले में आज पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए महिला की हत्या करने वाले उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण जमीन बेचने को लेकर हुआ विवाद के चलते बताई जा रही है।शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात नेपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की 5 सितंबर को टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रेवन में लखेरी बांध में प्लास्टिक में मिली महिला की लाश की शिनाख्त गुराराय नारायण मोहल्ला निवासी नन्हे उर्फ अरविंद ने अपनी बहन इंद्रदेवी के रूप में की थी। घटना स्थल निरीक्षण और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर घटना क्रम हत्या का प्रतीत हुआ था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस का शक इंद्रा के पति राजू उर्फ राजकिशोर निवासी ग्राम स्यावरी मऊ रानीपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की उसने दो वर्ष पूर्व इंद्रा से विवाह किया था। इंद्रा के नाम गांव में काफी जमीन थी। राजू उर्फ अरविंद अपना नया कारोबार चलाने के लिए इंद्रा पर जमीन बेचने का दबाव बनाता था। जिसको लेकर दोनो में कई बार झगड़ा हो चुका था। घटना वाले दिन भी दोनो मे जमीन बेचने को लेकर विवाद हुआ। इंद्रा द्वारा जमीन बेचने से इंकार कर देने पर आक्रोश में आकर राजू उर्फ अरविंद ने इंद्रा का दीवाल में मार दिया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद घटना को छुपाने के लिए बोरे में रखकर शव को टोडी फतेहपुर क्षेत्र स्थित लखेरी बांध में फेंक दिया था। टोडी फतेहपुर थाना प्रभारी चंदन पांडे और उनकी टीम ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






