Home उत्तर प्रदेश विद्यावती कॉलेज के होस्टल के छात्रों के दो गुटों में मारपीट, गेम्स...

विद्यावती कॉलेज के होस्टल के छात्रों के दो गुटों में मारपीट, गेम्स में हार जीत को लेकर हुई थी कहा सुनी

23
0

झांसी। शहर के चर्चित नर्सिंग कॉलेज विद्यावती का होस्टल उस समय जंग का अखाड़ा बन गया। जब छात्रों के दो गुटों में गेम्स में हार जीत को लेकर हुए कमेंट्स बाजी के चलते मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी छात्रों ने अभद्रता की। फिलहाल पुलिस ने इस उपद्रव पर काबू पा लिया है। पुलिस अब कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।सूत्रों के मुताबिक कानपुर रोड बड़ागांव थाना क्षेत्र में गोरा मछिया के पास स्थित विद्यावती नर्सिंग कॉलेज में खेल प्रतियोगिता चल रही है। इस खेल प्रतियोगिता में एक छात्रों का गुट जीत गया था तथा दूसरा हार गया था। इस हार जीत को लेकर हारने वाली टीम पर जितने वाली टीम के छात्रों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया। इस पर दोनो गुट के छात्र आपस में भिड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी एक गुट ने अभद्रता कर दी। पुलिस ने किसी प्रकार मामले को काबू में पा लिया। पुलिस अब उपद्रव करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्यवाही करने की तयारी कर रही है। वही दोनो छात्रों के गुट एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वही सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here