झांसी। आज मनमोहन सिंह उपाध्यक्ष “जनपद सिंचाई बन्धु झांसी” की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक का आयोजन विकास भवन, झाँसी के सभागार में किया गया। एजेण्डानुसार अध्यक्ष महोदय द्वारा झांसी जनपद में सिंचाई विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गयी।
बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को शासन की सभी योजनाओं से कृषकों को अधिक से अधिक लाभान्वित कराने हेतु निर्देशित किया।
उपाध्यक्ष ‘जनपद सिचाई बन्धु ने अधिशासी अभियन्ता, डाल नहर खण्ड को निर्देशित किया है कि आगामी माह में आयोजित होने वाली सिंचाई बन्धु बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सहायक अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड (ग्रामीण) को ग्राम बचावली में स्थित निजी नलकूप में लगे ट्रांसफार्मर को तत्काल बदले जाने के निर्देश दिए। महेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष बुन्देलखण्ड किसान मोर्चा, द्वारा बैठक में उपस्थित सहायक अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, ग्रामीण, झाँसी से ग्राम रक्सा के गुमानपुरा क्षेत्र में लगे में ट्रांसफार्मर को तत्काल बदले जाने की वांछना की गयी।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त कृषकगणों खाद एवं बीज की उपलब्धता के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण उपलब्ध कराते हुये अवगत कराया कि खरीफ फसल हेतु जनपद झाँसी में पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज उपलब्ध हैं।
बैठक में प्रमोद सिरोठिया, अंकित भार्गव, सतीश राजपूत, सुनील रिछारिया सहित विभिन्न कृषकों एवं जनपदीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।बैठक के अन्त में ब्रजेश कुमार पोरवाल, नोडल अधिकारी/अधिशासी अभियन्ता झाँसी प्रखण्ड बेतवा नहर, झाँसी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त रुषक बन्धुओं का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


