Home उत्तर प्रदेश भौगोलिक स्थिति से वाकिफ है आईपीएस सुधा सिंह, अपराध पर होगी रोकथाम...

भौगोलिक स्थिति से वाकिफ है आईपीएस सुधा सिंह, अपराध पर होगी रोकथाम अपराधियों पर लगेगी लगाम

22
0

झांसी। जनपद झांसी की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए नए पुलिस कप्तान के रूप में आईपीएस सुधा सिंह ने जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया। आईपीएस सुधा सिंह वर्ष 2011 बेच की आईपीएस है। इसके पूर्व वह जनपद झांसी में डीएसपी के रूप में तैनात रह चुकी है। जिले की अपराध और अपराधियों की भौगोलिक स्थिति से वह पूरी तरह वाकिफ है। अपराध और अपराधी पर रोकथाम लगाने में आसानी होगी।जिले की नवांगतुक पुलिस कप्तान सुधा सिंह ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को पत्रकार वार्ता करते हुए पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि अपराध पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता होगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध और अपराध पर अंकुश होगा। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जिला प्रशासन से समंजस बनाकर पालन कराया जाएगा। भूमि विवादों का सही ढंग से निस्तारण कराने के लिए प्रशासन से वार्ता की जाएगी निष्पक्ष कार्य करते हुए कब्जा धारियों पर कार्यवाही होगी। वही उन्होंने बताया कि भू माफियाओं पर कार्यवाही बदस्तूर जारी रहेगी। किसी की जमीन पर अगर कोई कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होंने बताया कि वह झांसी जनपद की भौगोलिक स्थिति से वाकिफ है। वह डीएसपी और एसपी देहात के पद पर कार्यरत रह चुकी है। वही उन्होंने मीडिया से भी सहयोग करने ओर फर्जी अफवाह पर रोक लगाने के लिए सहयोग की अपील की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here