Home उत्तर प्रदेश इच्छुक उद्यमी/इकाईयॉ से पुस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित 05 अगस्त तक

इच्छुक उद्यमी/इकाईयॉ से पुस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित 05 अगस्त तक

21
0

झांसी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सूचित किया है कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ के द्वारा ’’महात्मा गॉधी खादी एंव ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना’’ के मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एंव प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत गत वर्षो में वित्तपोषित ग्रामोद्योगी इकाईयो के अच्छे एंव उत्कृष्ट उत्पाद/बिक्री करने वाली इकाईयो को उत्साहवर्घन हेतु जनपद स्तर पर पुस्कार हेतु आवेदन पत्र दिनांक 05.08.2022 तक आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक उद्यमी/इकाईयॉ कार्यालय समय में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इलाइट सिनेमा के पीछे झॉसी से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here