झांसी। सनातन एकता पदयात्रा में शामिल होने के लिए महानगर के प्रमुख बाजारों में श्री बागेश्वर धाम सुन्दरकाण्ड मण्डल झांसी की टीमों द्वारा व्यापारियों व आम जनमानस को पीले चावल व बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज की पाती देकर आमंत्रित किया। महानगर के बाजार खुलते ही बालाजी महाराज के जयकरों से गंूज उठे। व्यापारियों ने बाहर निकल कर देखा तो बाजार भगवांमय था। बड़ी संख्या में भक्त तिलक लगाये हाथों में भगवां ध्वज, गले में पीली पट्टी व हाथों में बागेश्वर महाराज की पाती व अक्षत लिए चल रहे थे। व्यापारियों ने भी भक्तों का स्वागत किया। पाती पढ़़ने पर ज्ञात हुआ कि श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा 7 नवम्बर को दिल्ली के कत्यायनी माता मन्दिर से बाके बिहारी मन्दिर वृन्दावन तक 150 किलोमीटर की सनातन एकता पदयात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए झांसी श्री बागेश्वर धाम सुन्दरकाण्ड मण्डल प्रभारी मुदित चिरवारिया के नेतृत्व में भक्तों ने बड़ाबाजार, मानिक चैक, सर्राफा बाजार, बिसाती बाजार, गांधी रोड, सुभाष गंज आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया। व्यापारियों व आम जनमानस को पीले चावल व महाराज की आमंत्रण पाती देकर पदयात्रा में शामिल होने का आहवान किया। व्यापारियों ने पदयात्रा का समर्थन किया व यात्रा के लिए समय निकालने का आश्वासन दिया। मन्दिरों को सन्त महात्माओं ने भी यात्रा में शामिल होने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर तरूण साहू, राजेश तिवारी, मंशाराम वर्मा, अजय अग्रवाल, राजेन्द मिश्रा, डा एम डी रायकवार, धर्मेन्द्र कुमार, आलोक बाजपेयी, पवित्र, शैलेन्द्र साहू, प्रवीण अग्रवाल, अमन लेस, कार्तिक वर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






