झांसी। शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कब्रिस्तान ओर पुरानी ईदगाह पर कब्जा करने की नियत से जेसीबी मशीन से लाई गई है। इस सूचना पर सतर्क हुई पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हाजी मोहम्मद इकबाल ने पुलिस को लिखित सूचना देते हुए बताया था कि पुरानी ईदगाह ओर कब्रिस्तान पर कुछ लोग कब्जा करने का प्रयास करते हुए जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ कर रहे है। लिखित शिकायत मिलने पर एक्टिव हुई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। वही पुलिस अधिकारी ने बताया शिकायती पत्र आया था जिस तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने कहा शिकायती पत्र की भी जांच कराई जा रही है। जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





