Home उत्तर प्रदेश महाविद्यालय में अमृत योग सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस...

महाविद्यालय में अमृत योग सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

25
0

झांसी। अमृत योग सप्ताह कार्यक्रम 16 जून से 21 जून तक आयोजित करने हेतु शासन द्वारा प्रस्तावित था । इसी श्रंखला मे दिनांक 21 जून को महाविद्यालय में अमृत योग सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान के अध्यक्ष श्री हरगोविंद कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी झांसी/ चित्रकूटधाम मंडल डॉ. राजेश प्रकाश उपस्थित रहे ।

इस कार्यक्रम में योगाचार्य श्री मोहित लखेरा (बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी) के द्वारा विभिन्न योग क्रियाएं सूर्य नमस्कार ,भद्रासन, वक्रासन ,अर्ध मक्रासन, प्राणायाम तथा ध्यान आदि का अभ्यास छात्राओं को कराया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. बी. बी. त्रिपाठी ने की कार्यक्रम का संयोजन डॉ. रेनू सिंह व संचालन सहसंयोजक डॉ. अजय शंकर यादव द्वारा किया गया। समिति के सदस्य श्री कांति कुमार त्रिवेदी व डॉ ज्योति श्रीवास्तव द्वारा छह दिवसीय कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया गया कार्यक्रम में सभी का आभार प्राचार्य डॉ बी. बी. त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एस.एस कुशवाहा डॉ.हीरालाल, डॉ.ज्योति सिंह गौतम ,डॉ रवि कुमार, डॉ कमलेश कुमार व डॉ. दिवसकांत समाधिया, नरेंद्र मोहन, श्री पुष्पेंद्र कुमार, श्री गौरीशंकर व लगभग ढाई सौ छात्राएं उपस्थित रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here