Home उत्तर प्रदेश अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

29
0

झांसी। सोमवार से पुलिस लाइन में तीन दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। इसका शुभारंभ सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन झांसी में 3 दिवसीय “9वीं अंतर्जनपदीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता-2022” प्रारंभ हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी , शिवहरी मीना ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया एवं संपूर्ण प्रतियोगियों को बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी गयीं। प्रतियोगिता में कानपुर जोन के 9 जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के दौरान दिनांक 11.04.2022 से 13.04.2022 तक तीन दिवसीय पुरूष व महिला वर्ग में 30 मीटर व 50 मीटर की तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर विजेता टीम का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, प्रतिसार निरीक्षक एंव समस्त शाखा के प्रभारी आदि अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here