झांसी। व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करने झांसी आए केबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी सपाई द्वारा 4 जून के बाद श्रीराम वालों का राम निकाल देने के बयान पर यूपी के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान व विरोध सपा के डीएनए में है। जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई हों, उनसे यही उम्मीद की जा सकती है। महाराणा प्रताप का अपमान भी इनके द्वारा किया गया, यह राष्ट्र विरोधी लोग हैं। लेकिन देश की जनता ने ऐसी ताकतों के खिलाफ जिस तरह से 2014 से अंगड़ाई ली है, उसके लिए आभार है और इस बार भी हम 400 पार जाकर सरकार बनाएंगे। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नंदी ने कहा राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन 4 जून को कांग्रेस ढूढो यात्रा के रूप में होगा। सपा व कांग्रेस को परिवारवादी पार्टियां बताते हुए उन्होंने कहा यह सब पार्टियां समाप्त होंगी। बता दें कि नंदगोपाल नंदी भाजपा के व्यापारी सम्मेलन में हिस्सा लेने झाँसी आये थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






