Home उत्तर प्रदेश निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के निर्देश

26
0

झांसी। मंगलवार को एसएसपी ने पुलिस कार्यालय सहित समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मिली कई खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना ने पुलिस कार्यालय की शाखा क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, आईजीआरएस सेल, बाल किशोर इकाई सेल, अपराध शाखा, आयोग सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, सम्मन सेल, डी0सी0आर0बी0, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, सीसीटीएनएस कार्यालय, फील्ड युनिट, अँगुष्ठ छाप एवं अन्य शाखा कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।

एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अभिलेखों के बेहतर रखरखाव एवं साफ सफाई तथा कार्यरत अधिकारी/कर्मचारीगण के कार्यों की गहनता से पूछताछ करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

   इसके साथ ही विशेष किशोर पुलिस इकाई शाखा प्रभारी को लैंगिक मॉनिटरिंग करने एवं प्राथमिकता पर मामलो  के निस्तारण कराने, एएचटीयू शाखा प्रभारी को बालश्रम के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने, सीसीटीएनएस कार्यलाय को  सीसीटीएन पॉर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त होने वाले चरित्र आवेदनो का समबद्ध निस्तारण करने तथा प्रधान लिपिक को पुलिसकर्मियों के प्राप्त आवेदनो का समयबद्ध निस्तारण करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।

    अभिलेखों के बेहतर रखरखाव एवं साफ-सफाई रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण को समय से कार्यालय में उपस्थित होने हेतु सख्त हिदायत दी।

   वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, सदर, लाइन व पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्म0गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here