झांसी। आज मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड, झाँसी की 35वीं बोर्ड बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत प्रोजेक्ट एवं अन्य बिन्दुओं को निदेशक मंडल के समक्ष प्रस्तुत किया गया। निदेशक मंडल द्वारा परियोजना 10 वॉटर ए०टी०एम को जनमानस के लिए निः शुल्क जल उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया। निदेशक मण्डल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के वित्तीय विवरण (Balance Sheet) को अनुमोदन प्रदान किया गया एवं पूर्व बैठक की अनुपालन आख्या का अवलोकन किया गया। निदेशक मण्डल द्वारा निर्देश दिये गये कि झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा राजस्व संग्रह में वृद्धि लाएं।
बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण आलोक यादव, नगर आयुक्त / झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड सत्य प्रकाश, अधीक्षण अभियन्ता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चन्द्रजीत प्रसाद, सहायक निदेशक आरसीयूईएस डॉ अलंका सिंह, कम्पनी सचिव झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड हेमन्त नायक सहित झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम उपस्थित रही।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



