Home उत्तर प्रदेश लोकसभा 2024 मतगणना में पानी, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश

लोकसभा 2024 मतगणना में पानी, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश

28
0

झांसी। आज एन.आई.सी., झॉंसी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से संबंधित मतगणना कार्मिकों के प्रथम रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए0के0 सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण पाण्डेय सहित सभी संबंधित अधिकारियों के साथ प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरान्त विशिष्ट कृषि उत्पादन मण्डी स्थल, भोजला में विधान सभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम परिसर का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस0 के साथ आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात केन्द्रीय सुरक्षा बल एवं विभिन्न पार्टी के एजेण्टों से वार्ता की गई। स्थिति पर निगरानी हेतु बनाये गये कण्ट्रोल रूम में स्थापित सी.सी.टी.वी.कैमरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त जनपद में दिनांक 04.06.2024 को मण्डी स्थल पर होने वाली मतगणना हेतु समस्त व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किए जाने के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गईं। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को मतगणना सबंधी समस्त व्यवस्थायें यथा बेरीकेडिंग, मतगणना टेबिल, बिजली की निर्बाध आपूर्ति, बैकअप हेतु जनरेटर की व्यवस्था, साफ-सफाई व वाहनों के पार्किंग आदि की उचित व्यवस्था के बारे में विस्तृत निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here