झांसी। जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु नवीन मंडी भोजला में पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिए जाने के दिए निर्देश।पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए पोलिंग पार्टी रवानगी हेतु वाहनों को लेआउट के अनुसार ही व्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए ताकि पार्टियों को अपने आसानी से अपने वाहन की जानकारी प्राप्त हो और मतदान स्थल तक पहुंचने में कोई असुविधा ना हो साथ ही आवागमन भी बाधित ना हो। उन्होंने मंडी स्थल पर विद्युत व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने वाहनों के आवागमन उनके स्थिति को व्यवस्थित रखने के लिए संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्किंग पर साइन बोर्ड लगाया जाए ताकि किसी पोलिंग पार्टी पर्सन को कोई असुविधा ना हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशिष्ट मंडी भोजला का निरीक्षण करते हुए डिस्पैच की व्यवस्था को भी देखा उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को रवाना होने से पूर्व सभी सामग्री उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की सामग्री प्राप्त करते हुए सभी वस्तुओं को चेक कर लें ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने मौसम के दृष्टिगत निर्देश दिए की बारिश से बचाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें ताकि निर्वाचन सामग्री को बारिश से बचाया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों के पहुंचने की सूचना तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ताकीद करते हुए कहा कि पोलिंग पर्सन क्षेत्र में किसी का आथित्य स्वीकार ना करें, इसे जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनिश्चित करें। मतदान केंद्र के आसपास सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी पोस्टर ना चिपके इसको भी सुनिश्चित कर लिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह सहित सचिव मंडी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– मुकेश वर्मा/ गोलू महाराज






