Home उत्तर प्रदेश मकर संक्रान्ति पर मेले और नदी घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता व्यवस्था...

मकर संक्रान्ति पर मेले और नदी घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता व्यवस्था के निर्देश

25
0

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मकर संक्रांति और खिचड़ी पर्व पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लोगों से मकर संक्रांति तथा खिचड़ी पर्व के समस्त अनुष्ठानों में स्वच्छता का पूर्ण पालन करने की अपील की है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बहुत अधिक महत्व होता है। सूर्य उदयातिथि की 15 जनवरी को हो रही है, इसलिए मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनायी जा रही है। इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा। हिंदू धर्म के मुताबिक इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर गंगा स्नान कर दान पुण्‍य की जाती है। इस दिन लोग दही-चुरा, गुड़ और तिल के लड्डू खाते हैं। दिन में इस दिन पतंग उड़ाने की भी परंपरा है। जिलाधिकारी ने जनपद में आयोजित होने वाले मंदिर एवं पावन नदियों के समीप संक्रांति मेले के दृष्टिगत उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह आयोजन स्वच्छता, सुरक्षा तथा सुव्यवस्था के उच्च मापदण्डों के आधार पर सम्पन्न कराए जाएं। प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि माघ मेले में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए। चिकित्सा सुविधाओं के विशेष प्रबन्ध किये जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र तथा समस्त निकायों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए ताकि पवित्र नदियों और तालाबों में पवित्र स्नान करने वालों को सतर्क किया जा सके। जिलाधिकारी ने पुनः जनपद वासियों को अपना शुभ संदेश देते हुए कहा कि मेरी कामना है कि मकर संक्रांति के पर्व पर आपके घर पर शांति और समृद्धि का वास हो। मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here