झांसी। आज विकास भवन स्थित सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद में चल रहे समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। बैठक का संचालन कर रहे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ एन के जैन ने गत माह डीएचएस में दिये गए निर्देशों पर की गयी कार्यवाही से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से और बेहतर बनाया जाना है। चिकित्सक समय से अस्पताल पहुंच कर मरीजों का इलाज करना सुनिश्चित करें, इसके अतिरिक्त जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित हो रहा है इसके दृष्टिगत भी ग्रामीण क्षेत्र में एमओआईसी निश्चित रूप से क्षेत्र भ्रमण करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य सेवाओं की मासिक समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रसूताओं के भुगतान की इकाई वार समीक्षा की, उन्होंने पुलिया नंबर 9, नई बस्ती, तहसील, झांसी कैंट, एमएच झांसी सभी से योजना अंतर्गत शून्य भुगतान होने पर स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए। वही बेहतर काम कार्य करने पर प्रशंसा भी की गई। आयुष्मान भारत में गोल्डन कार्ड बनने में अनुमानित प्रगति को न देखते हुये जिलाधिकारी ने संबन्धित अधिकारियों से कार्य योजना बनाकर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये थे, साथ ही शहरी क्षेत्र में कम गोल्डन कार्ड बनने पर नाराजगी व्यक्त की। वहीं जिला महिला अस्पताल में इलाज के दौरान अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चेतावनी देते हुए कहा कि मरीजों का प्रॉपर इलाज किया जाना सुनिश्चित करें। क्षयरोग उन्मूलन में निक्षय पोषण के अंतर्गत मरीजों को समय से भुगतान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सबसे पहले संचालित सभी फ़्लैगशिप कार्यक्रमों की पीपीटी बनाई जाए और उसके आधार पर सबको एक बार प्रशिक्षण दिया जाए। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में बच्चों के नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुए अनुमानित प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की, सीएचसी बड़ागांव में टीटी गर्भवती रजिस्ट्रेशन, टीटी गर्भवती द्वितीय, बीसीजी, पोलियो, पेंटावेलेंट एवं मीजल्स रूबेला के टीकाकरण में प्रगति जनपद में सबसे खराब होने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित एमओआईसी को कार्य में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, एंबुलेंस सेवा, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम तथा वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति और किए गए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ अनिल कुमार, एसीएमओ डा.एन के जैन, डॉ॰ महेंद्र कुमार,डा॰ रमाकांत सहित समस्त एमओआईसी व अन्य चिकित्सक, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





