Home उत्तर प्रदेश किसान की आय बढ़ाने के लिए कम लागत की फसल लगाने के...

किसान की आय बढ़ाने के लिए कम लागत की फसल लगाने के लिए करें प्रेरित

32
0

झांसी। आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में उद्यान विभाग में संचालित योजनाएं जिला औद्यानिक मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना “पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रोइरीगेशन”, प्रधामंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन की योजना समिति की बैठक विकास भवन सभागर में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में आए कृषकों का परिचय प्राप्त कर कृषि क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की, उन्होंने अनुरोध किया कि आप क्षेत्र के किसानों को भी प्रेरित करें कि वह भी लाभकारी खेती करें। उन्होंने उपस्थित किसानों से आव्हान किया कि आप अपने स्तर से क्षेत्र के किसानों को कम लागत की फसल करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या अधिक है आते टपक सिंचाई या स्प्रिंकलर के माध्यम से खेती किसानी करें तो अधिक लाभ होगा। बैठक में उपनिदेशक उद्यान श्री विनय कुमार यादव ने उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं के वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष हुई प्रगति को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुये लक्ष्यों का शतप्रतिशत पूर्ण न होने के वारे में जानकारी चाही, उपनिदेशक उद्यान द्वारा बताया गया कि बजट देर से प्राप्त होने के कारण कृषकों के भुगतान समय से नहीं हुये। जिलाधिकारी ने बैठक में योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति के लिए निर्देश दिये कि इस वित्तीय वर्ष में योजना का प्रचार प्रसार एफ०एम० रेडियो, लोकल टीवी चैनल एवं कृषि विभाग के सहयोग से कृषकों को एस०एम०एस० भेजकर योजना का प्रचार किया जाये, जिससे अधिकतम लोगों को योजना की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर के स्टीमेट लागत से अधिक का बनाये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं डीलरों द्वारा बनाये जा रहे स्टीमेट की मॉनीटरिंग करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। जिला औद्यानिक मिशन योजना में लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति संतोष जनक रही। बैठक में जिलाधिकारी ने समय से पैक हाउस, प्याज भण्डार गृह एवं लोकास्ट प्रजर्वेशन यूनिट तथा नेट हाउस / पॉली हाउस एवं मशीनरी करण आदि के प्रस्ताव निदेशालय भेजने के निर्देश दिये ताकि अधिक से अधिक प्रोजेक्ट स्वीकृत हो जायें और जनपद के अधिक से अधिक कृषकों को योजना का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के अन्तर्गत प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष उद्यमियों द्वारा कम पंजीकरण कराये जाने के कारणों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि योजना का वृहद प्रचार प्रसार कराया जाये तथा इसमें आ रही समस्यों का निराकरण भी समय से किया जाये, ताकि झांसी जनपद में अधिकतम उद्यमी योजना से लाभान्वित हो सकें। बैठक में डीएफओ एम पी गौतम, प्रशान्त सिंह अधीक्षक राजकीय उद्यान झांसी, लक्ष्मी कान्त अवस्थी उद्यान निरीक्षक, पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, श्री दिलीप यादव सहायक उद्यान निरीक्षक, वैभव श्रीवास्तव उपस्थित रहे । अन्त मे बैठक में आये समिति के सदस्यों का विनय कुमार यादव उपनिदेशक उद्यान झांसी मण्डल झांसी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here