Home उत्तर प्रदेश इंस्पेक्टर पर हमला या हादसा हुआ, फिलहाल हालत गंभीर, पुलिस जांच में...

इंस्पेक्टर पर हमला या हादसा हुआ, फिलहाल हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

26
0

झांसी। एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे वाहन चेकिंग कर रहे इंस्पेक्टर को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना के कई आधा घंटे बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। फिलहाल इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही की यह हादसा है या सोची समझी साजिश के तहत किया गया हमला। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम इंस्पेक्टर चंद्रशेखर दुबे शिवपुरी हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार दूधिया वहां से गुजरा जिसे उन्होंने रोकने का इशारा किया तो वह सीधी बाइक लेकर उनकी ओर भागने लगा। इस्पेक्टर ने खुद को बचाने का प्रयास किया। लेकिन बाइक सवार ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे इंस्पेक्टर उछल कर सड़क किनारे गिर पड़े और उनके पैर की हड्डी टूट गई। वही बाइक सवार मौके से भाग निकला। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल इंस्पेक्टर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वही पुलिस ने आरोपी बाइक सवार को काफी मशक्कत के बाद हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही आखिर यह हादसा था या जानबूझ कर घटना को अंजाम दिया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here