
झांसी। शोशल मीडिया पर देर शाम एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमे वर्दी में मोजूद दरोगा पर ढाबा संचालक द्वारा गाली गलौज के आरोप लगाए गए। वीडियो को संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से दरोगा की निलंबित कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन वर्दी को धकियाने वाले ढाबा संचालक पर पुलिस मौन है।जानकारी के मुताबिक देर शाम शोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमे झांसी में तैनात दरोगा प्रभाकांत साहू पर ढाबा पर मोजूद कर्मचारी और संचालक द्वारा शराब के नशे में निशुल्क खाना मांगने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया गया।


जिसे संज्ञान लेते हुए उल्दन थाना में तैनात दरोगा को निलंबित कर दिया गया। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई। यह तो हुई पुलिस की कार्यवाही। लेकिन वीडियो में दरोगा को ढाबे पर चार पांच लोग घेरे हुए ऊंची आवाज में दबाव बनाते हुए दरोगा की वर्दी पर हाथ मारते हुए दिखाई पड़ रहे है। जबकि दरोगा इन लोगों से घिरा हुआ डरा सहमा नजर आ रहा और चुपचाप अपनी कार में बैठता दिखाई दे रहा है। इस कार में गिलास में बने पैग दिखाई पड़ रहे। यह वीडियो ग्वालियर पाल कॉलोनी से निकले रक्सा हाईवे पर स्थित एक चर्चित ढाबे का है। सूत्र बताते है यहां हाईवे पर स्थित कई ढाबों पर अवैध रूप से शराब पिलाई जाती है और बेची भी जाती है। जिसके एवज में हर माह सुविधा शुल्क पहुंचता है। इसी के चलते दरोगा पर दबंगई दिखाई गई। आखिर वर्दी पर दबंगई दिखाकर हाथ मारने वालों पर कार्यवाही क्यों नही यह बड़ा प्रश्नचिन्ह है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







