झांसी। न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने ओर न करने की बात चीत का वादी से ऑडियो वायरल होने के बाद दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।जानकारी के मुताबिक गत दिनों थाना सदर बाजार के दरोगा का शोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमे शिकायत कर्ता न्यायालय से आदेश हुए मुकदमे को दर्ज करने की बात कर रहा था। इस पर दरोगा ने मुकदमा दर्ज होने से पहले और विवेचना होने के पहले उसे खारिज करने की बात कह दी थी। इस पर शिकायत कर्ता ने आपत्ति जताते हुए कार्यवाही की मांग की थी। इधर शोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद एडीजी कानपुर जोन ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। एडीजी के निर्देशों के बाद थाना सदर बाजार में तैनात दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






