Home उत्तर प्रदेश एसएसपी कार्यालय के बाहर दरोगा सिपाही भिड़े, हुई मारपीट

एसएसपी कार्यालय के बाहर दरोगा सिपाही भिड़े, हुई मारपीट

26
0

झांसी। इन दिनों पुलिस विभाग में आपसी द्वेष भावना के चलते आरोप प्रत्यारोप सहित मारपीट जैसी घटनाएं लगातार हो रही है। अभी प्रतिसार निरीक्षक और इंस्पेक्टर मोहित यादव उत्पीड़न मारपीट का मामला शान्त भी नहीं हुआ कि एसएसपी कार्यालय में सिपाही ओर दरोगा में जमकर गाली गलौज सहित मारपीट हो गई। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। आनन फानन में कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें अलग अलग किया। जानकारी के मुताबिक सोमवार को एसएसपी कार्यालय तैनात सिपाही अनुज कुमार कार्यालय में बैठ कर कार्य कर रहा था। इसी दौरान एक दरोगा वहां पहुंचा। किसी दस्तावेज को लेकर दोनों में पहले तो तू तू मैं मैं हुई। इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों कार्यालय के बाहर आ गए और एक दूसरे को गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। दोनों में जमकर हो रही मारपीट की घटना से वहां भगदड़ मच गईं। मारपीट की घटना होते देख वहां अन्य पुलिस कर्मी आ गए और दोनों को अलग अलग किया। सूत्रों से बताया जा रहा है कि सिपाही ने दरोग पर गाली गलौज करने ओर दरोगा ने सिपाही पर जांच के नाम पर भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया है।आपको बता दे कि यह दरोगा का एक वीडियो प्रेमनगर थाना में महिला फरियादी के साथ अभद्रता करने का वायरल हो चुका है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here