झांसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी कलानिधि नैथानी ने जनपद झाॅसी के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में पुलिस लाइन जनपद झाँसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। परेड के उपरांत डीआईजी महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द, जनपदीय नियन्त्रण कक्ष,UP-112, आदेश कक्ष, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, जीपी स्टोर, आदर्श बैरिक, पुलिस कैंटीन, श्वान दल, मैस, पुलिस जिम, पुलिस मार्डन स्कूल आदि का निरीक्षण किया गया तथा जो भी कमियाँ पाई गई उन्हें तत्काल दूर करने हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया।परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। इसके उपरान्त परेड में उपस्थित पुलिस कर्मियों, यू0पी0-112, फायर डीआईजी ने पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्द को चेक कर गार्द होशियार करने की कवायद करवाई गयी साथ ही *क्वार्टर गार्द में आपातकालीन नम्बरों की सूची* में सभी आपातकालीन नम्बरों, स्थानीय थाना प्रभारियों, फायर सर्विस विभाग आदि सभी के नम्बरों को सूची में अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया।जनपदीय कण्ट्रोल रूम, रेडियो शाखा, यू0पी0-112 की शाखाओं का निरीक्षण कर आपस में समन्वय स्थापित करने तथा किसी भी घटना/दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर आकस्मिक स्थिति में कम से कम समय में अधिक से अधिक रिस्पांस देने के साथ ही सम्बन्धित थाना प्रभारी को भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये है। महिला सम्बन्धी अपराधों में पीआरवी एवं थाना पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित करते हुये घटनास्थल पर पहुंच कर त्वरित सहायता उपलब्ध करानें हेतु निर्देशित किया गया। परिवहन शाखा के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध वाहनों का रखरखाव, दक्षता आदि को चेक किया गया वाहनों की तकनीकि कमियों को यथाशीघ्र दूर करने एवं सभी वाहनों को अपडेट रखने तथा क्यूआरटी टीम में उच्च कोटि के वाहनों को प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। परिवहन शाखा प्रभारी को वाहनों की मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया गया। आपात स्थितियों से निपटने व डैमेज कन्ट्रोल हेतु यू0पी0-112, QRT, ए0एस0 चेक, फील्ड यूनिट व फायर सर्विस की टीमों से अभ्यास कराया गया। उन्होंने जिसमें अभ्यास के तौर पर अज्ञात शव की सूचना पर यू0पी0-112 की टीम को कम से कम रिस्पान्स टाइम में घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित करने तथा फील्ड यूनिट की टीम को साक्ष्य संकलन आदि बारीकियों के बारे में बताया गया। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाॅसी को जनपद के मऊरानीपुर व मोंठ तहसील में अतिरिक्त फील्ड यूनिट की प्रशिक्षित टीम को नियुक्त किये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने शास्त्रागार का निरीक्षण कर आर्म्स एण्ड एम्युनेशन का रखरखाव, साफ-सफाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। जीपी स्टोर में उपलब्ध सामाग्री की समीक्षा कर उच्च गुणवत्ता के हैलमेट, डण्डा, बाडी प्रोटेक्टर, लाउड हेलर, टार्च आदि उपकरण सभी पुलिस थानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। डीआईजी पुलिस मैस का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को उच्च गुणवत्ता का भोजन देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। आरक्षी बैरिक के निरीक्षण के दौरान बैरिक की साफ-सफाई, बिजली, पानी सहित आदि सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।पुलिस माॅर्डन स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्कूल के भवन का निरीक्षण किया गया। बच्चों से वार्ता कर जानकारी ली गयी व बच्चों को विद्या अध्ययन हेतु प्रोत्साहित किया गया है। डीआईजी द्वारा पुलिस लाइन्स के आवासीय परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई, जल निकासी, भवनों की मरम्मत सहित आदि सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।उन्होंने इसके उपरान्त आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत डीआईजी झाँसी द्वारा जनपद झाँसी की तहसील गार्द में विशेष रूप से अतिरिक्त सतर्कता बरतने एवं स्वस्थ पुलिस कर्मियों को नियुक्त करने के निर्देश दिये गये। विभिन्न पत्रावलियों, गार्द रजिस्टरों का अवलोकन कर प्रतिसार निरीक्षक को यथाशीघ्र निस्तारित करने तथा पुलिस कर्मियों की डियूटी क्रमवार लगाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने केन्द्रीय पुलिस कैन्टीन में उपलब्ध सामग्री, लगे सीसीटीवी कैमरे, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। कैन्टीन में उपलब्ध सामग्री के बारे में पूर्व में बनाये गये वाट्सएप ग्रुप में सूची प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। ताकि सब्सिडी कैन्टीन का लाभ अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों को प्राप्त हो सके । इस दौरान मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाॅसी श्रीमती सुधा सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, प्रतिसार निरीक्षक झाॅसी सुभाष सिंह व समस्त राजपत्रित अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, परिवहन शाखा प्रभारी तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






