Home उत्तर प्रदेश नत्थू कुशवाह कोतवाली की हिरासत में पूछताछ जारी

नत्थू कुशवाह कोतवाली की हिरासत में पूछताछ जारी

21
0

झांसी। गैंगस्टर एक्ट और 25 हजार का इनाम घोषित रियल स्टेट कारोबारी नत्थू कुशवाह को आज कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। नत्थू कुशवाह पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई धाराओं में मामले दर्ज है। नत्थू पर झांसी पुलिस की ओर से पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित है। फिलहाल कोतवाली पुलिस अभी नत्थू को हिरासत में लेने की बात स्वीकार नहीं कर रही वही शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तुलसी राम पांडे से फोन पर संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नही हो सका। बताया जा रहा नत्थू कुशवाह को उनके आवास उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी से पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिलहाल जहां नत्थू को रखा गया है, वहां किसी को जाने की परमिशन नही दी गई है। देर शाम पुलिस पूरे मामले का पट्टा छेप करेगी। बताया जा रहा गैंगस्टर और इनाम घोषित होने वाले मामले कोर्ट स्टे चल रहा था। पुलिस देर शाम खुलासा करेगी किस मामले में नत्थू से पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here