झांसी। मेडिकल कॉलेज में डेढ़ साल के मासूम बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। बालक को रविवार को गर्म पानी से झुलसने की अवस्था में भर्ती कराया गया था।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर क्षेत्र निवासी सागर वर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया की उसका डेढ़ साल का बच्चा प्रयांश रविवार को गर्म पानी से झुलस गया था। बच्चा तीस प्रतिशत झुलसा था। इसलिए उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसका कोई इलाज नहीं किया। उसकी ड्रेसिंग वगैरह चिकित्सक परिजनों से ही कराते थे खुद उसका इलाज नहीं करते थे। उन्होंने बताया की मेडिकल में उपचार के दौरान कोई सुविधा नहीं दी गई जिसके चलते उनके बच्चे की आज मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






