
झांसी। न्यायलय के आदेश कब्जा दाखिल का नोटिस चस्पा होने के बाद पीड़ित परिजनों के साथ सेंकड़ों लोगों का हुजूम शामिल हो गया है। सुबह से सड़कों पर बैठे लोगों ने चेतावनी दी है की गरीब के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा। साथ ही आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है।मालूम हो की सिविल न्यायालय में चल रहे एलवीएम स्कूल के सामने पड़ी प्रॉपर्टी के मुकदमे में 28 मार्च को आदेश पारित किया था की तलैया मुंहल्ला निवासी सुनीता पत्नी अखिलेश बनाम सुंदर लाल में सुनीता को कब्जा दिलाया जाए। इस आदेश की कॉपी को सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस ने एलवीएम के सामने पड़ी प्रॉपर्टी पर चस्पा कर दिया था। इधर इस प्रॉपर्टी पर रह रहे सुंदर लाल के परिजनों का आरोप है की उनका विवाद 720 में चल रहा है जिसका फैसला न्यायालय ने उनके पक्ष में कर दिया तो वह अपनी 720 जमीन ले सकते है। सुंदर लाल के परिजनों का आरोप है की सुनीता और उनके परिजन 720 के अलावा पूरी प्रॉपर्टी लेना चाहते जो की पूर्ण रूप से गलत है। सुंदर लाल के परिजनों के समर्थन में सेंकड़ों लोग और समाज के लोग एकत्रित हो गए है। मंगलवार की सुबह से सुंदर लाल के परिजनों के साथ सेंकड़ों लोगों का हुजूम लगा हुआ है। उनका कहना है गरीब के साथ अन्याय नही होने देंगे। 720 से एक इंच ज्यादा नहीं दी जाएगी। सुंदर लाल के समर्थन में आए लोगों ने चेतावनी दी है की वह हर पड़ाव से निपटने को तैयार है। वही उन्होंने आत्मदाह करने की भी चेतावनी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






